हिसार

एचएयू में बागवानी अधिकारियों की वर्चुअल कार्यशाला 9 जुलाई को

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वर्चुअल माध्यम से बागवानी अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश केकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि होंगे जबकि इसी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, एचएसएचडीए के मिशन डायरेक्टर एवं महानिदेशक (कृषि) हरियाणा डॉ. हरदीप सिंह व एमएचयू करनाल के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। एचएयू के कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बागवानी विभाग हरियाणा सरकार व एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में जूम मीटिंग लिंक के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान बागवानी विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह भी मौजूद रहेंगे। वेबिनार में बागवानी को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही बागवानी फसलों के लिए की गई सिफारिशों की चर्चा करते हुए फील्ड में आने वाली समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा।

Related posts

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया ‘ट्रिक्स ऑफ फिजिक्स मैग्जीन’ का विमोचन

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन में आवश्यक खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित, इनसे ज्यादा कीमत लेने वालों की करें शिकायत : उपायुक्त

17 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk