बच्चों व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम
हिसार,
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन व महाराजा अग्रसेन प्रचार समिति ने समाजवाद को बेहतरीन दिशा देने वाले अग्रकूल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुन: पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्णय का स्वागत किया है। वर्ष 2014 में पाठ्यक्रम से महाराजा अग्रसेन की जीवनी हटाने पर इसका विरोध करते हुए पुन: शामिल करने की मांग करने वाली संस्था हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, महासचिव सत्यप्रकाश आर्य, उपप्रधान प्रेम गर्ग, संजय गर्ग, गोपाल मित्तल, देवीराम जिंदल डा. अशोक गर्ग, मनीराम गोयल सहित रामअवतार अग्रवाल, जितेन्द्र ऐरन, सुशील गर्ग व नरेन्द्र गर्ग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है यह निर्णय केवल अग्रवाल समाज के लिए हर्ष का विषय नहीं है बल्कि बच्चों में समाज सुधार के संस्कार पैदा करके उनके सर्वांगीण विकास व राष्ट्र उत्थान में सहायक सिद्ध होगा।
सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने समय में राष्ट्र में समरसता स्थापित करने के लिए एक ईंट-एक मुद्रा की एक ऐसी परंपरा शुरू जो आज भी प्रासंगिक हैं। महाराजा अग्रसेन द्वारा मानवता व राष्ट्रवाद के लिए बनाए गए सिद्धांतों की आज अति आवश्यकता है। वर्तमान पीढ़ी पाठ्यक्रम में उन सिद्धांतों को पढ़ कर देश को आगे बढ़ाने का काम करेगी।