हिसार

गौलोकवासी गौपुत्र संपत सिंह की याद में कबड्डी टुर्नामेंट 18 व 19 फरवरी को

हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य करेंगे टुर्नामेंट का शुभारंभ

हिसार,
गौपुत्र सेना के संस्थापक अध्यक्ष गौलोकवासी गौपुत्र संपत सिंह की स्मृति में 18 व 19 फरवरी को उनके पैतृक गांव बालावास में विशाल कबड्डी टुर्नामेंट होगा। यह विशाल कबड्डी टुर्नामेंट ग्राम पंचायत बालावास, युवा खेल क्लब बालावास व गौपुत्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कबड्डी टुर्नामेंट का शुभारंभ हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य करेंगे जबकि 19 फरवरी को समापन अवसर पर विजेता टीमों को प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी एमपी शर्मा पुरस्कार वितरित करेंगे।
गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौपुत्र ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि दोनों दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला संघ हरियाणा के प्रधान शमशेर सिंह आर्य करेंगे। टुर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर 18 फरवरी को ओडीएम शिक्षण संस्थाओं के निदेशक डॉ. अजीत सिंह व युवा समाजसेवी सुशील कौशिक उर्फ बॉबी विशिष्ट अतिथि होंगे। समापन अवसर पर 19 फरवरी को सिविल अस्पताल हिसार से डॉ. रमेश पूनिया व भगवान परशुराम जनसेवा समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह सारा आयोजन गौपुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार व संरक्षक कुलभूषण शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बालावास के सरपंच सुरेश कुमार, सभी पंच, युवा खेल क्लब बालावास के सभी सदस्य, गौपुत्र सेना के सभी ट्रस्टी व गौपुत्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद अपनी सभी जिलों की टीमों के साथ विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। टुर्नामेंट में आसपास के गांवों की लगभग 40 कबड्डी टीमें शामिल होंगी।

Related posts

क्वॉरेंटाइन व्यक्ति यदि बाहर घूमता दिखे तो पुलिस को करें सूचित : उपायुक्त

स्वदेशी मेले के लिये कार्यकर्ताओं को ड्यूटी सौंपी

सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन रविवार को : गुप्ता