हिसार

लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से जलशक्ति अभियान बारे समझाया

हिसार,
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा मंगलवार को जिले के गांव बास में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलशक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। लोक कलाकारों ने कार्यक्रम में जल संरक्षण, पौधारोपण तथा पर्यावरण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
ग्रामवासियों को बताया गया कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करते हैं। इसी प्रकार से बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए जल तथा पर्यावरण संरक्षण भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इन चीजों के बगैर मनुष्य जीवन ही संभव नहीं है। इसलिए हम सभी को जल बचाने तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करने की दिशा में भी कार्य करना होगा।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जलशक्ति अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न गावों में 50 नुक्कड़ नाटक दिखाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को गांव बास में आयोजित किए गए कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण, पौधारोपण, पर्यावरण, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, मेरा पानी-मेरी विरासत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नाटक मंडली के निरंजन कलाकार, स्टेज मास्टर धर्मवीर व महाबीर, हार्मोनियम मास्टर अनिल कुमार, आजाद सिंह, सुरेश पुनियां, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

23 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में दूषित पेयजल ​की सप्लाई से लोग परेशान, शिव कॉलोनी, आनाज मंडी से लेकर जवाहर नगर तक एक ही समस्या

विद्यार्थियों को वैश्विक नागरिक बनाएगी नई शिक्षा नीति : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk