फतेहाबाद

सांसद सुनीता दुग्गल का गुस्सा फूटा..फतेहाबाद नगर परिषद भ्रष्टाचार मामले पर उपायुक्त को दिए विशेष निर्देश—देखें वीडियो

फतेहाबाद,
फतेहाबाद नगर परिषद में भ्रष्टाचार पर सांसद सुनीता दुग्गल का गुस्सा आला अधिकारियों पर फूटा। उन्होंने आला अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए उपायुक्त को इस मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सांसद सीधे पर तौर पर बता रही है कि वे फतेहाबाद एडीसी की कार्यप्रणाली से संतुष्ठ नहीं है। साथ नगर परिषद में भ्रष्टाचार होने की बात भी कहते हुए नजर आ रही है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

बता दें, सोमवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रोपर्टी डीलरों और नगर परिषद के अधिकारियों में मारपीट हुई थी। ऐसे में सांसद का यह वीडियो सामने आने से साफ है नगर परिषद में भ्रष्टाचार काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। इससे पहले समाजसेवी राजेंद्र चौधरी काका ने भी एडीसी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़े—नगर परिषद कार्यालय में मारपीट मामले का कनैक्शन भ्रष्टाचार से! एडीसी पर लगे गंभीर आरोप
कुल मिलाकर सोमवार को हुए विवाद से एक बात साफ हो चुकी है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जड़े जमी हुई है। इससे फतेहाबाद की जनता त्रस्त हो चुकी है। अब मामला सांसद के संज्ञान में भी आ चुका है, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यहां बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Related posts

खाद्य पदार्थ में मिलावट : आपके घर आगे खड़ी है टेस्टिंग वैन

आढ़ती ने किया सुसाइड, 5 पेज के सुसाइड नोट में मौत का हुआ खुलासा

रेडिमेंट की दुकान में चल रहा था गर्भपात काम, समान देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रह गई हैरान