हिसार

दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

अग्रोहा,
दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास की है। पुलिस ने मृतक का आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हिसार की श्याम लाल ढाणी निवासी 32 वर्षीय आशीष शर्मा के रुप में हुई है। मृतक के भाई दीपांशु शर्मा के अनुसार आशीष अपने दोस्त विक्रम से मिलने अपनी कार में सवार होकर जगाण गांवा में गया था। रात को हिसार वापिसी के समय दुर्जनपुर ओवर ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार पलटकर सड़क से नीचे उतर गई।

राहगिरों ने आशीष को कार से बाहर निकाला और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ले जांच के बाद आशीष को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई दीपांशु की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

जागरण 25 नवम्बर को व सामूहिक विवाह कार्यक्रम 3 मार्च को : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

दरियाव सिंह धानक की तीसरी पुण्यातिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई : सुखबीर धानक

फिरौती व धमकी मामला : सैंकड़ों लोगों के साथ आईजी से मिला मोंगिया परिवार

Jeewan Aadhar Editor Desk