हिसार

हर शहरवासी एक पौधा लगाकर उसकी जिम्मेदारी उठाए : अशोक गर्ग

रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी बिश्नोई ने अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी संतोष बिश्नोई के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

हिसार,
ऋषि नगर स्थित बिश्नोई श्मशान घाट में बिश्नोई समाज के लोगों के साथ मिलकर वीरवार को नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने पौधारोपण अभियान चलाया। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। आज के समय की मुख्य मांग पौधारोपण है और हमें इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। हर्ष की बात है कि बिश्नोई समाज निरंतर पौधारोपण अभियान से जुड़ा हुआ है और शहर को हरा भरा बनाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहरवासी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए जिससे शहर को हरा भरा बनाया जा सके।
रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी बिश्नोई ने बताया कि आज उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी संतोष बिश्नोई के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया गया। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व बिश्नोई समाज के मौजिज लोगों ने आज श्मशान घाट में पौधारोपण किया है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, कृष्ण बिश्नोई, हेतराम बिश्नोई, भालसिंह बिश्नोई, दलीप बिश्नोई, धर्मपाल भांभू, सुनीता रहेजा, अश्विी गर्ग, अमित छाछिया व हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

बिजली कर्मचारियों ने मंहगाई भत्ते को बन्द करने व बिजली बिल 2020 के विरोध में किया हल्ला बोल प्रदर्शन

किसानों ने नारेबाजी करके फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीवन में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त करते वरिष्ठजन, सदैव करें उनका सम्मान : डॉ कमल गुप्ता