हिसार

स्व. सेठ जुगल किशोर लाहौरिया की 42वीं पुण्यतिथि सेवा दिवस के रुप में मनाई

हिसार,
लाहोरिया सी. सै. स्कूल में आज लाहौरिया धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. सेठ जुगल किशोर लाहौरिया की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई। ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारेलाल लाहौरिया ने बताया कि पुण्यतिथि के अवसर पर लाहौरिया धर्मार्थ ट्रस्ट फ्री मेडीकल जांच कैंप, 11 सफेद मोतिया के निशुल्क आप्रेशन, चतुर्थ श्रेणी विद्यालय कर्मचारियों को राशन का वितरण कर इस अवसर को सेवा दिवस के रुप में मना रहा है। पुण्यतिथि पर गऊओं की सेवार्थ मीठे दलिया की 2 सवामणी भी लगाई गई। इस अवसर पर लाहौरिया परिवार व विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों ने भाव भरी पुष्पांजली अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related posts

7 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर क्षेत्र में कुकर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

पोते ने पूरी की दादा की इच्छा, हैलीकॉप्टर से घर लाया दुल्हनिया