हिसार

गुरू जम्भेश्वर विवि. में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरीना हसीजा व चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी झांब की देखरेख में सिविल अस्पताल के सहयोग से शिविर का संचालन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरीना हसीजा ने बताया कि टीकाकरण शिविर में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों ने बढ़बढ़ कर भाग लिया। शिविर में सिविल हस्पताल की ओर से एएनएम सीमा मिश्रा व एएनएम धोली देवी ने टीकाकरण किया। शिविर में कुल 348 डोज लगाई गई, जिनमें से 242 को प्रथम डोज तथा 106 को दूसरी डोज लगाई गई। डा. सरीना हसीजा ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कि आगे भी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में सिविल अस्पताल के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण शिविर में चीफ फार्मेसी ऑफिसर अरूण शर्मा, तकनीकी अधिकारी राजेन्द्र, मेटर्न गीता, लेब टेक्नीशियन उमेश, विपिन, महेन्द्र व बलवान, स्टाफ नर्स सीमा, मनीषा व मीनू का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

2 करोड़ की लागत से बनेगा कोहली-सीसवाल मार्ग

सेक्टर 33 की समस्याओं को जानने पहुंचे एचएसवीपी अधिकारी

सांसद डी.पी. वत्स ने बनभौरी धाम को पानी का टैंकर भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk