हिसार

तिरुपति बालाजी धाम से निकली निशान पद यात्रा

हिसार,
अग्रोहा में बनने वाले आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी के भव्य मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में श्रीतिरुपति बालाजी धाम, चिकनवास से निशान पदयात्रा प्रारंभ की गई। तिरुपति बालाजी धाम कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में निशान पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में राजीव बंसल, श्याम नारायण गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंगला, रघुवीर गोयल, अनिल, विपिन गोयल, ऋषिराज, सीताराम मंगल, नवीन जैन, विजेंद्र जैन, सुरेंद्र, दिनेश बरवाला वाले, विकास तोशामिया, अनिल बिंदल, राजेंद्र लोहिया, ऋषिकेश लोहिया, अर्जुन मित्तल, विश्वनाथ के अलावा भारत वर्ष के विभिन्न स्थानों से आये अनेक भक्तजन शामिल हुए। सभी ने श्रीतिरुपति बालाजी धाम मंदिर में माथा टेककर महालक्ष्मी माता मंदिर के भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related posts

विधायक जोगीराम सिहाग ने राजनेताओं के लिए पेश किया उदाहरण : राजपाल नैन

निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं ले सकते, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई : मंडल आयुक्त

कोरोना का खौफ: आदमपुर के मंदिरों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के ऑनलाइन होंगे दर्शन