हिसार,
रविवार को हिसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा 800 का अंक छूने से मात्र एक पायदान की कसर शेष रही है। इतनी संख्या में मरीज होने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही ही सामने आ रही है। काफी संख्या में लोग विवाह समारोह के कारण ही पॉजिटिव हुए है। इसे लोगों की लापरवाही ही मानी जायेगी।
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को शाम 4 बजे तक जिले में 17 नए केस मिल चुके थे। इसके साथ ही हिसार में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है। जिले में अभी 699 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
राहत की बात यह है कि 799 मरीजों में से 543 मरीज ठीक हो गए है। इस समय उपचाराधीन पॉजिटिव केस की संख्या 247 है। जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज की मौत अन्य बिमारियों के चलते हुई थी।