हिसार

हिसार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़े ने छुआ 800 का अंक

हिसार,
रविवार को हिसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा 800 का अंक छूने से मात्र एक पायदान की कसर शेष रही है। इतनी संख्या में मरीज होने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही ही सामने आ रही है। काफी संख्या में लोग विवाह समारोह के कारण ही पॉजिटिव हुए है। इसे लोगों की लापरवाही ही मानी जायेगी।

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को शाम 4 बजे तक जिले में 17 नए केस मिल चुके थे। इसके साथ ही हिसार में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है। जिले में अभी 699 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।

राहत की बात यह है कि 799 मरीजों में से 543 मरीज ठीक हो गए है। इस समय उपचाराधीन पॉजिटिव केस की संख्या 247 है। जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है, इनमें एक मरीज की मौत अन्य बिमारियों के चलते हुई थी।

Related posts

स्कीम वर्करों ने प्रदर्शन करके सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्यूचर मेकर वाले राधेश्याम का नया प्लान, योगी आदित्यनाथ को ले​कर किया बड़ा दावा