हिसार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलाया वृद्ध को न्याय, खिलाया खाना, छलकी वृद्ध की आंखें

डायल 112 पर आ रही कॉल, जनता की शिकायतों का निवारण करने में जुटी पुलिस : एसपी नितिका गहलोत

हिसार,
हांसी पुलिस जिला के गांव हाजमपुर में एक वरिष्ठ नागरिक को उसके बेटे खाना नहीं दे रहे थे, किसी ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची और वृद्ध को खाना खिलाकर व उसके परिजनों को समझाया। पुलिस का यह रूप देखकर वृद्ध की भी आंखें छलक आई।
जी हां, हांसी के गांव हाजमपुर में एक वृद्ध को उसके बेटे प्रताड़ित कर रहे थे, वे उसे खाना भी नहीं दे रहे थे। इस पर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर दी। कॉल पर हांसी पुलिस की ईआरवी नंबर 311 की टीम एएसआई जगदीश के नेतृत्व में गांव में गई और वृद्ध से बातचीत की। पुलिस ने वृद्ध के बेटों व अन्य परिजनों को समझाया और उसे खाना खिलाया। पुलिस का यह रूप देखकर वृद्ध की आंखें छलछला गई और वह पुलिस टीम को दुआएं देने लगा।
एक अन्य मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा चोरी करके ले जाया जा रहा ट्रक उसके असल मालिक को लौटाया गया। मामले के अनुसार पंजाब के बलप्रीत सिंह व उसके साथी के पास दो ट्रक थे। तोशाम रोड पुल के पास वे एक ट्रक को वे वापिस मोड़ने लगे तो दूसरे ट्रक को कोई असामाजिक तत्व स्टार्ट ले गए। पुलिस की ईआरवी नंबर 308 पर कॉल आई जिस पर पुलिस की गाड़ी डायल 112 गई और ट्रक का पीछा किया। इस पर आरोपी ट्रक छोड़ कर भाग गए। ट्रक चालकों ने हांसी पुलिस की ईआरवी 308 का धन्यवाद किया।
जनता में सुरक्षा भावना जगाने में सहायक होगी नई गाड़ियां : एसपी
हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने बताया कि पुलिस जिला हांसी को डायल 112 के तहत 9 गाड़ियां मिली है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस इमरजेंसी रिस्पोंस के लिए है। ये गाड़ियां अपराधों को रोकने व जनता में सुरक्षा की भावना जगाने में सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि डायल 112
जिले को अपराधमुक्त करने और जरूरतमंद तक तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जो काफी लाभदायक सिद्ध होगी। हांसी पुलिस के पास अब तक लगभग पांच दर्जन कॉल आई है और मौका पर पुलिस पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि 112 डायल करते ही 15 मिनट में शहरी इलाके में व 20 मिनट में ग्रामीण इलाकों में गाड़ी पहुंचेगी। इन गाड़ियों के माध्यम से पुलिस जरूरतमंद तक पहुंचेगी और शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने इन गाडिय़ों का निरीक्षण कर इसमें उपलब्ध सुविधाओं व अन्य सामान की जांच की। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को इन वाहनों व इसमें उपलब्ध सामान की हेंडलिंग व चलाने बारे आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर गाड़ी पर तीन—तीन पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। ये कर्मचारी अच्छी छवि, फिजिकल फिटनेस, स्मार्ट यूनिफार्म के साथ व्यवहार कुशल होंगे। उन्होंने बताया कि डायल 112 सेवा का लाभ 24 घंटे बिना किसी बाधा के मिलेगा। उन्होंने डायल 112 प्रोजेक्ट में तैनात पुलिस कर्मचारियों को लोगों से मधुर व्यवहार व निष्ठापूर्वक कर्तव्य की पालना के आदेश भी दिए।

Related posts

सरसों खरीद व्यवस्था में अनियमितताएं, कहीं नहीं हो रही सरकार के निर्देशानुसार खरीद

आस्ट्रेलिया में हरियाणवी संस्कृति का धमाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आईजी से मिली शिकायतकर्ता