फतेहाबाद

विधायक लक्ष्मण नापा ने किया जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों को सम्मानित

रतिया,
कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के कार्यों के लिए विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश कुमार व सहायक सचिव रामजी लाल को सम्मानित किया। विधायक ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी की पूरी टीम को निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से मानव कल्याण कार्य के लिए बधाई दी और उम्मीद करते हुए कहा कि भविष्य में भी रेडक्रॉस इसी प्रकार मानव कल्याण के कार्य में अपनी सेवाएं देती रहेगी।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस विपदा की घड़ी में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सोसायटी के अधिकारी/कर्मचारी, वॉलिंटियर तथा संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने कठोर परिश्रम एवं उल्लेखनीय कार्य कर फतेहाबाद शहर के साथ-साथ समस्त जिला के गांवों में आमजन को कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान से लोगों को प्रेरित किया है। रेडक्रॉस सोसायटी ने सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंद, गरीब, बेसहारा, प्रवासी मजदूरों इत्यादि को भोजन उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा सोसायटी ने जरूरतमंंदों को फेस मास्क, सैनिटाइजर, हाथ के दस्ताने, दवाईयों इत्यादि बांटना, रक्त की पूर्ति को सुचारू रूप से रखने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन इत्यादि अनेक सराहनीय कार्य किए है।

Related posts

24 साल का श्रवण कई जिंदगियों में जहर घोलने की फिराक में गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

काला शनिवार : 3 हादसों में 1 की मौत, दर्जनों हुए घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

भोडिया खेड़ा कॉलेज की स्वयं सेविकाओं ने गांव में निकाली नशामुक्ति पर रैली

Jeewan Aadhar Editor Desk