फतेहाबाद

नशे पर लगाम लगाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी : एसडीम नवीन कुमार

जाखल,
खंड जाखल के गांव चांदपुरा में जिला प्रशासन की ओर से नशे के प्रति जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नवीन कुमार, डीएसपी बिरम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव, जाखल नायब तहसीलदार रामचंद्र अहलावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सुशील कुमार विशेष तौर पर पहुंचे।
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा न केवल हमारे जीवन को बर्बाद कर देता है, बल्कि यह धीरे-धीरे हमारे पूरे परिवार व समाज को भी नर्क में धकेल देता है। उन्होंने नशे की प्रवृत्ति को त्यागने के लिए आगे आने का आह्वान किया। डीएसपी बिरम सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन समय-समय पर नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कदम बढ़ा रही है। लेकिन जब तक स्वयं समाज इसके प्रति जागरूक होकर आगे नहीं आता, तब तक इसके ऊपर पूर्ण तौर पर अंकुश लगाना मुश्किल है। कार्यक्रम में ग्राम वासी रामचंद्र ने प्रशासन की ओर से नशे के प्रति जागरूक करने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए नशे की रोकथाम के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के सरपंच बलदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Related posts

सोनाली फोगाट के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा, फतेहाबाद जिले के कई शहरों में प्रदर्शन और धरने आरंभ

कोरोना वायरस पर किसी विशेष जाति और समुदाय बारे टिप्पणी करना अपराध : एसपी

नहर में आई दरार, सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न

Jeewan Aadhar Editor Desk