देश

चलती कार समा गई जमीन में, चालक ने मुश्किल से बचाई अपनी जान -VIDEO

नई दिल्ली,
दिल्ली के द्वारका इलाके में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस गई। इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

बताया जा रहा है कि यह आई-10 कार दिल्ली पुलिस के एक जवान की है। वह अपने एक दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर 18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा था। उसी समय मेन रोड की सड़क धंस गई और चलती हुई कार जमीन के अंदर घुसती चली गई। दिल्ली पुलिस का यह जवान अश्वनी पटेल नगर सर्कल में ट्रैफिक में तैनात है।

कार चालक दिल्ली पुलिस के जवान ने बताया कि वो आराम से मेन रोड से गुजर रहा था और उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अचानक चलती हुई कार जमीन में घुस जाएगी। उसे संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और वो बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकल पाया। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पीड़ित ने बताया कि हादसे के समय वो गाड़ी में अकेला ही था और अपने एक दोस्त से मिलकर आ रहा था।

Related posts

पिछले 24 घंटों में कोरोना ने ली 35 जान, पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 9152

Jeewan Aadhar Editor Desk

पाकिस्तान के लाहौर में शान से लहराया तिरंगा

इंडिया टुडे के इंवेस्टिगेटिव स्पेशल टीम के कैमरे में कैद हुई वोटों की सेल, कांग्रेस- 600 रुपये, BJP-500 रुपये