नई दिल्ली,
दिल्ली के द्वारका इलाके में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस गई। इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि यह आई-10 कार दिल्ली पुलिस के एक जवान की है। वह अपने एक दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर 18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा था। उसी समय मेन रोड की सड़क धंस गई और चलती हुई कार जमीन के अंदर घुसती चली गई। दिल्ली पुलिस का यह जवान अश्वनी पटेल नगर सर्कल में ट्रैफिक में तैनात है।
कार चालक दिल्ली पुलिस के जवान ने बताया कि वो आराम से मेन रोड से गुजर रहा था और उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अचानक चलती हुई कार जमीन में घुस जाएगी। उसे संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और वो बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकल पाया। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पीड़ित ने बताया कि हादसे के समय वो गाड़ी में अकेला ही था और अपने एक दोस्त से मिलकर आ रहा था।