आदमपुर,
एक किरयाणा दुकानदार ने 60 रुपए उधार के लिए एक मजदूर को कस्सी के विंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायल मजदूर को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दिए बयान में लाडवी निवासी रामप्रकाश ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। रविवार को वह गांव में स्थित कपिल की किरयाणा की दुकान पर समान लेने गया था। इस दौरान कपिल ने समान देने से इंकार करते हुए पहले की उधार के 60 रुपए चुकाने की कहा। पैसे बाद में देने की बात पर कपिल ने उसे अपशब्द कहे। अपशब्द बोलने से रोकने पर कपिल तैश में आ गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कस्सी के विंडे से उसके पैर पर वार कर दिया। इस पर वह गिर गया तो कपिल ने उसकी पीटाई करनी आरंभ कर दी।
मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख कपिल दुकान से फरार हो गया। बाद में लोगों ने मुझे मेरे घर तक छोड़ा। मेरी हालत देख कर मेरी पत्नी ने आदमपुर पुलिस को फोन करके मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुझे आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। वहां से चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कपिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY