हिसार

आदमपुर : बेलदार पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

हत्या के केस में गवाही ना दे सके इसलिए मारना चाहते थे हमलावार

आदमपुर,

गांव असरावां निवासी व मोठसरा के जलघर में कार्यरत बेलदार पर जानलेवा हमला कर उसे जाति सूचक गाली देने व जान से मारने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया हैं। बेलदार पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में गवाह बताया जा रहा हैं। पुलिस ने बेलदार धीराराम को जातिसूचक गाली देने व उसे जान से मारने की कोशिश कर पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गांव असरावां निवासी धीराराम ने बताया कि वह गांव मोठसरा के वाटर वर्क्स में बेलदार के पद पर तैनात कार्यरत हैं। सोमवार को दोपहर 1 बजे वह वाटर वर्क्स में पानी की वाल बदल रहा था कि उसी समय सुरेन्द्र उर्फ कालु निवासी असरावां व उसके साथ एक नामपता नामालुम लड़का दोनों आए और आते ही उसके साथ बदतमीजी करने लगे तथा जातिसूचक गालियां निकालने लगे। इतना ही नहीं इन दोनों ने उसको जान से मारने की कोशिश की तो उसने जोर-जोर से शोर मचाया तो दोनो मौका से भाग गए।

धीराराम ने बताया कि सुरेन्द्र उर्फ कालु, उसके दो सगे भाईयों व इसके साथियों ने मिलकर 11 जुलाई 2020 को उसके छोटे भाई फिरोजी राम के साथ लड़ाई झगड़ा करके उसकी हत्या कर दी थी। जिसका अग्रोहा थाने में केस दर्ज हैं और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें वह मुख्य गवाह हैं और सुरेन्द्र उर्फ कालु उपरोक्त मुकदमें में शामिल है।

अब इस केस में उसकी पोलोग्राफी होनी है, जिसकी तारीख 12 अगस्त 2021 हैं। इसी रंजिश के चलते सुरेन्द्र उर्फ कालु ने उसको जान से मारने के लिए उस पर जान लेवा हमला किया हैं ताकि वह मुकदमा में गवाही ना दे सके। पुलिस ने धीराराम के ब्यान पर सुरेंद्र उर्फ कालु व एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।

Related posts

भाविप ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमीन के लालच में महिला की निमर्म हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

2 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम