हिसार

आदमपुर :घर में घुसकर आबरू पर डाला हाथ, जमकर की तोड़फोड़

आदमपुर,
कुनबे की रंजिश में घर की बहु की आबरु पर गलत नीयत से हाथ डाला और फिर घर में जमकर तोड़ की। आरोप गांव किशनगढ़ के प्रदीप, मुकेश, जीतू, राजू, कमल, जगदीश व रामस्वरुप पर उनके कुनबे की बहु ने लगाया है। इतना ही नहीं पीड़िता ने अपनी ननद के साथ मिलकर तोड़फोड़ की वीडियो बनाकर पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उनके परिवार का कुनबे के कुछ लोगों के साथ एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते आज प्रदीप, मुकेश, जीतू, राजू, कमल, जगदीश और रामस्वरुप हमारे घर आए। उस समय घर पर मेरी अपाहिज सास, ननद और मैं घर पर थी। घर पर कोई पुरुष नहीं था। इन्होंने घर पर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां निकालनी आरंभ कर दी। इसी दौरान अचानक प्रदीप व जगदीश ने मेरा हाथ पकड़ लिया और गंदी नीयत से मेरा सूट फाड़ दिया और गलत हरकत करने लगे। उन्होंने मेरे गले में पहनी सोने की तबीजी छीन ली। इसी दौरान मेरी ननद ने आकर मुझे उनके चुंगल से छुड़वाया तो जगदीश ने मेरी ननद को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसी बीच मुकेश डंडा लेकर मारने की नीयत से मेरी अपाहिज सास की चारपाई की तरफ दौड़ा। लेकिन मेरी ननद ने अचानक उसको धक्का देकर गिरा दिया।

इसके बाद प्रदीप, मुकेश, जीतू, राजू, कमल, जगदीश और रामस्वरुप ने घर में खड़ी स्कूटी को बाहर निकाला और उसे तोड़ दी। इसके बाद हमारी बाइक और कार को तोड़ दिया। इसी दौरान उसका पति व चाचा ससुर आ गए। इन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए तो हमलावर धमकियां देते हुए मौके से चले गए।

Related posts

मंडी में गेहूं खरीद को लेकर विधायक जयप्रकाश ने मंत्री से की बातचीत

हरियाणा की मंडियों में 25 को रहेगी हड़ताल : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

यूनियन धरना देने पहुंची तो टूटी सदर पुलिस की नींद

Jeewan Aadhar Editor Desk