हिसार

आदमपुर : भादु कॉलोनी के सामने पीट—पीटकर युवक को किया घायल

आदमपुर,
भादु कॉलोनी के पास एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर तेजधार हथियार व डंडो से हमला कर लहुलुहान कर दिया। बाद में लोगों को आते देख हमलावर मौके से फरार हो गए।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन जवाहर नगर निवासी राहुल ने बताया कि वह कुछ समय से खैरमपुर में रह रहा है। आज किसी काम से आदमपुर आया हुआ था। शाम करीब 4 बजे वह अपने बाइक से वापिस खैरमपुर जा रहा था। इसी दौरान भादु कॉलोनी के पास योगी, विक्की और 4/5 अन्य युवकों ने उसे रोक लिया। बाइक रोकते ही सुखा ने उसके पैर पर बरछी दे मारी। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही योगी व अन्य युवकों ने डंडो से उस पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर लोगों को आता देख सभी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने योगी व विक्की उर्फ सुखा को नामजद करते हुए 4/5 अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

आदमपुर : देर रात बलवीर की पीट—पीटकर हत्या, राड, बिंडे और तेजधार हथियारों से किया वार

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास

कोरोना भय : अनाज मंडी में रिश्तेदारों को वापस भेजने की मांग पर अड़े मालिक व दुकानदार