उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी बैंकर्स को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्दश
हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी बैंकर्स को निर्दश दिए हैं कि वे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में गंभीरता दिखाएं। वे गुरूवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक स्तर पर लंबित पड़े मामलों तथा सीएम विंडो, राष्टï्रीय ग्रामीण तथा शहरी आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पीएम स्वनिधि योजना, अटल पेंशन स्कीम, विभिन्न समाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की और इन योजनाओं के तहत लक्षित ऋण स्वीकृति के संबंध में बैंकों को और अधिक गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
पीएम स्वनिधि योजना को लेकर कई बैंकों की कार्य प्रणाली पर अंसतोष जाहिर करते हुए उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना को लेकर सभी बैंक डीसीओ का एक ग्रुप बनाया जाए, जिसमें नगर निगम कमीश्रर, संयुक्त आयुक्त के साथ उन्हें भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के तहत लंबित मामले, स्वीकृत ऋण तथा वितरण इत्यादि की जानकारी नियमित रूप से गु्रप में डाली जाए।
उपायुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह बैंक अधिकारियों की फिर से बैठक ली जाएगी, जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जो भी मामले लंबित है, उनका शीघ्र निपटान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर भूपेंद्र सैनी, एलडीएम जगमोहन शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के उपप्रबंधक एसएस बंसल सहित सभी बैंकों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।