हिसार

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर से पानी की निकासी का डिजाइन/प्रारूप तैयार करें अधिकारी : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर से पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारी डिजाइन/प्रारूप तैयार करें।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में नागरिक उड्डïयन विभाग एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डïा क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी ड्रेन के माध्यम से की जाएगी। इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द इस दिशा में आगामी कार्यवाही करें। बैठक में हवाई अड्डा के निदेशक विंग कमांडर एसएस बुधवार, प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता जशमेर सिंह, सिरसा के अधीक्षक अभियंता आत्माराम भांभू, फतेहाबाद के अधीक्षक अभियंता ओमप्रकाश बिश्नोई, कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह ढिल्लो, एसडीओ राकेश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह 27 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk

लाइसेंस धारक अपने शस्त्र लाइसेंस से तीसरा हथियार करवाएं डिलीट : उपायुक्त

सामाजिक संस्था एक्शनएड ने कई गांवों में चलाया ‘बच्चों से संवाद’ कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk