हिसार

लाहोरिया चैरिटेबल अस्पताल में स्त्री रोग विभाग का शुभारंभ

हिसार,
लाहोरिया धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से जन सेवार्थ स्थापित लाहोरिया चैरिटेबल अस्पताल के तीसरे स्थापना दिवस पर अस्पताल में महिला चिकित्सा विंग की स्थापना की गई। अस्पताल में स्त्री रोग की अनुभवी डॉ. श्रीमती नवीन सेवायें प्रदान करेंगी। स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क स्त्री रोग जांच कैंप लगाया गया व महिला रोगियों को ओपीडी सुविधा निशुल्क प्रदान की गई।
आज ही लाहोरिया विद्यालय की संंस्थापक प्रिंसीपल स्व. उर्मिल देवी लाहोरिया की 16वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण कर लोगों में पर्यावरण प्रदूषण कम करने का संदेश दिया गया। पौधारोपण में स्टॉफ व लाहोरिया परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। महिला चिकित्सा विंग का उद्घाटन हस्पताल प्रभारी राजेन्द्र लाल लाहोरिया द्वारा फूल गमला भेंट कर किया गया। अस्पताल में अब तक लगभग 38 हजार रोगियों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया है।

Related posts

फकीरों के दर पर सभी धर्मों के लोग पहुंच कर पाते रहमत: करामत अली

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिर्जापुर गांव में सांसद वत्स के कोष से पानी का टैंकर भेजा

मथुरा-वृंदावन- पारिवारिक बस यात्रा 15 को, सालासर-खाटू श्याम 23 को और 27 को मां वैष्णों देवी जायेगी यात्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk