हिसार

लाहोरिया चैरिटेबल अस्पताल में स्त्री रोग विभाग का शुभारंभ

हिसार,
लाहोरिया धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से जन सेवार्थ स्थापित लाहोरिया चैरिटेबल अस्पताल के तीसरे स्थापना दिवस पर अस्पताल में महिला चिकित्सा विंग की स्थापना की गई। अस्पताल में स्त्री रोग की अनुभवी डॉ. श्रीमती नवीन सेवायें प्रदान करेंगी। स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क स्त्री रोग जांच कैंप लगाया गया व महिला रोगियों को ओपीडी सुविधा निशुल्क प्रदान की गई।
आज ही लाहोरिया विद्यालय की संंस्थापक प्रिंसीपल स्व. उर्मिल देवी लाहोरिया की 16वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण कर लोगों में पर्यावरण प्रदूषण कम करने का संदेश दिया गया। पौधारोपण में स्टॉफ व लाहोरिया परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। महिला चिकित्सा विंग का उद्घाटन हस्पताल प्रभारी राजेन्द्र लाल लाहोरिया द्वारा फूल गमला भेंट कर किया गया। अस्पताल में अब तक लगभग 38 हजार रोगियों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया है।

Related posts

आंगनवाड़ी के अग्रोहा ब्लॉक में अक्टूबर माह का गला-सड़ा व कीड़ों वाला राशन सप्लाई किया गया

बैंक मैनेजर, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, किरयाणा व्यापारी, मजदूर सहित कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में आंकड़ा पहुंचा 793 पर

लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदकर भूला प्रशासन, पानी का रिसाव अब भी जारी : हिन्दुस्तानी