रोहतक

रेलवे अंडर पास में डूबे व्यक्ति का शव मिला 3 दिन बाद, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बहादुरगढ़,
बहादुरगढ़ में रेलवे अंडरपास में डूबे व्यक्ति का शव तीसरे दिन मिल गया है। दरअसल 2 दिन पहले हुई बरसात के कारण बहादुरगढ़ शहर को लाइनपार क्षेत्र से जोड़ने वाले रेलवे अंडर पास में करीब 17 फुट तक पानी भर गया था। इसी पानी से साइकिल पर सवार होकर गुजरते वक्त एक व्यक्ति डूब गया था।

मृतक व्यक्ति की पहचान बामडोली गांव निवासी जय किशन के रूप में हुई है जय किशन बहादुरगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करता था और रोजाना की तरह काम खत्म कर घर की तरफ जा रहा था। जब वह अपनी साइकिल पर सवार होकर रेलवे अंडर पास से गुजर रहा था। तो वहां पानी में फस गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई।

3 दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद आज जय किशन का शव पानी से बाहर आया है। शव फूल जाने के कारण अपने आप पानी के ऊपर तैरने लगा। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। फिलहाल रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। वहीं अंडर पास से जल निकासी के प्रबंध पुख्ता न होने के कारण इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।

Related posts

आगजनी से तबाह हुई फसल का 12 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देगी सरकार—कंबोज

ममता शर्मा की हत्या का पर्दाफाश, साथी गायक ने की थी हत्या

काले की बहू निकली कोरोना पॉजिटिव