हिसार

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

हिसार,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से कॉप मैपिंग व क्रॉप बुकिंग के कार्यों बारे जिले के बरवाला, आदमपुर, हिसार, अग्रोहा, उकलाना, नारनौद व हांसी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। प्रशिक्षण शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को क्रॉप मैपिंग व क्रॉप बुकिंग बारे किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
डीडीए विनोद फोगाट ने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पोर्टल पर क्रॉप बुकिंग व क्रॉप मैपिंग का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। इसी दिशा में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल के माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के दिया जाता है। इसके लिए किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत करना होता है। इससे खरीद सीजन में विभिन्न प्रकार के प्रबंध भी समय रहते पूर्ण किये जाते हैं। इससे किसानों को भी अपनी फसलों की बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं होती।

Related posts

स्वामी सत्यदेवानंद ने किया सदलुपर में श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर का लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk

न्यू ट्रांसपोर्ट बिल व निजी बसों के खिलाफ 7 अगस्त को रहेगा रोडवेज का चक्का जाम: ग्रेवाल

जल व मल की सेवाएं नगर निगम के हवाले करने के विरोध में किया प्रदर्शन