आदमपुर,
आदमपुर खंड के सीसवाल गांव में देर रात दो घरों पर गोलियों की बारिश हुई। बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की। आदमपुर पुलिस ने सीसवाल निवासी मुकेश गिरी व राकेश की शिकायत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। मुकेश गिरी ने गांव के ही अनूप पर फायरिंग करने का शक जताया है।
पुलिस को दी शिकायत में मुकेश गिरी ने बताया कि रात को वह उसका भाई विकास व मां बिदामी आंगन में सोए थे। तभी बाहर गली में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर तक लगातार एक के बाद एक गोलियां चलती रही। इसके बाद जब उन्होंने शोर मचाया तो दोनों हमलावर वहां से चले गए। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी राकेश के घर पर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ देर वहां फायरिंग करने के बाद दोनों हमलावर बाइक पर निकल गए। सुबह जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो बाइक पर आए दो युवक दोनों हाथों में पिस्टल लिए गोलियां चला रहे थे।
मुकेश ने इस मामले में हत्यारोपी अनूप पर शक जताया है। मुकेश के अनुसार, गांव के ही अमित, प्रह्लाद, अजय व अनूप ने दो साल पहले उस पर गोलियां चलाई थी, जिसमें वह बच गया और आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हो गया। अनूप फरार चल रहा है और इस बीच मेरे 20 साल के भाई अमित की नवम्बर 2020 में गोली मारकर हत्या कर चुका है। अब उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मुकेश ने बताया कि अनूप ने दो दिन पहले ही फेसबुक पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। अनूप उससे कह रहा था कि तुमने तो घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। अब जिस दिन घर से बाहर निकलोगे, उसी दिन छाती में पित्तल उतार देंगे।
आदमपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप श्योराण ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।