हिसार

आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग ने 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों सहित 25 लोगों के लिए सैम्पल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हनुमान कालोनी में आइसोलेट 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों सहित 25 लोगों के सैम्पल लिए है। सभी सैम्पल की रिपोर्ट 1-2 दिन में आएगी। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में कोरोना पॉजिटिव युवकों के सम्पर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों सहित 25 सैम्पल लिए गए।

दोपहर को हनुमान कालोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर मेें आइसोलेट की गई दोनों बच्चियों का सैम्पल लेने के लिए चिकित्सकों व लैब तकनिशियन की टीम पहुंची। जहां टीम ने घर के बाहर 9 व 13 साल की बच्ची के सैम्पल लिए। एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने बताया कि हिसार आई टीम ने पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आए परिजनों व अन्य 25 लोगों के सैम्पल लिए है। जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी। गौरतलब है कि 8 जून को दोनों बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने इसी दिन दोनों बच्चियों के परिजनों को अग्रोहा कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया था।

Related posts

मुंबई में 14 मार्च को होने वाला राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : बजरंग गर्ग

हिसार : 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, के हिसार आने हुई थी पुलिस और किसानों में भिड़ंत

सेक्टर 9 -11 में सजी जनता मार्केट, शहरवासियों को मिलेगा लाभ

Jeewan Aadhar Editor Desk