हिसार

आदमपुर में स्वास्थ्य विभाग ने 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों सहित 25 लोगों के लिए सैम्पल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हनुमान कालोनी में आइसोलेट 2 कोरोना पॉजिटिव बच्चियों सहित 25 लोगों के सैम्पल लिए है। सभी सैम्पल की रिपोर्ट 1-2 दिन में आएगी। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में कोरोना पॉजिटिव युवकों के सम्पर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों सहित 25 सैम्पल लिए गए।

दोपहर को हनुमान कालोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर मेें आइसोलेट की गई दोनों बच्चियों का सैम्पल लेने के लिए चिकित्सकों व लैब तकनिशियन की टीम पहुंची। जहां टीम ने घर के बाहर 9 व 13 साल की बच्ची के सैम्पल लिए। एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने बताया कि हिसार आई टीम ने पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में आए परिजनों व अन्य 25 लोगों के सैम्पल लिए है। जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी। गौरतलब है कि 8 जून को दोनों बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने इसी दिन दोनों बच्चियों के परिजनों को अग्रोहा कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया था।

Related posts

कामयाबी के लिए हर युवा हों सॉफ्ट स्किल में निपुण: हरजिंद्र सिंह

जेजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता पर भ्रूण लिंग जांच का चौथा मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर की कलावंती व शिवकुमार सहित 3 को उम्र कैद, जानें पूरा मामला