हिसार

अरे..हिसार में होता था ऐसा काम! सीएम उड़नदस्ते ने पकड़ा रंगेहाथ

हिसार,
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार ने आज अचानक आटो मार्केट में छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लिया। दरअसल, युवक पेंटर का काम करता है। यहीं पेंटर का काम उसे क्राइम की तरफ ले गया।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को सूचना मिली थी कि आटो मार्केट हिसार में गोरछी निवासी सलीम गाड़ियों की डेंटिंग और पेंटिंग का काम करता है। वह इस काम की आड़ में दुर्घटनाग्रस्त टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिज नम्बर गाड़ी में से काट कर चोरी की गई गाड़ियों में लगा कर वैल्डिंग, ग्रैंडिंग और पेन्ट करता है।

इस सूचना पर स.उ.नि. विपिन कुमार, उ.नि. सत्यवान और सिटी थाना हिसार की संयुक्त टीम द्वारा आटो मार्केट में रेड की। मौके पर सलीम एक स्वीफ्ट कार की बाॅडी पर चैसिज नम्बर वैल्ड करके ग्रैण्ड करता पाया गया। यह चैसिज नम्बर स्वीफ्ट कार न. एच.आर. 48-8531 से काट कर दूसरी स्वीफ्ट कार पर लगाया गया है। पूछताछ पर सलीम ने बतलाया कि यह कार्य वह 10 हजार रूपये लेकर करता है। इस खेल में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल सलीम को हिरासत में लेकर गिरोह के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Related posts

सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में लाइब्रेरी, स्पोर्टस व सीनियर सिटीजन के लिये विशेष व्यवस्था करेगा निगम : आयुक्त

84 का गुनाह​गार सज्जन कुमार गया मंडोली जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

सुरेश कुमार की मौत का मामले में आईजी ने सिरसा एएसपी से जांच करवाने के दिए निर्देश