हिसार

हिसार कोर्ट का बड़ा फैसला : सतलोक आश्रम प्रमुख संत रामपाल बरी

हिसार,
नवम्बर 2014 में हिसार के बरवाला में सतलोक आश्रम में हुए उपद्रव मामले से जुड़े ड्रग एवं कॉस्मेटिक केस में हिसार कोर्ट ने फैसला दे दिया है। एडीजे वेद प्रकाश सिरोही की कोर्ट ने केस पर सुनवाई करते हुए सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल व अन्य 4 आरोपियों को बरी कर दिया। इस केस में बरी होने के बाद भी अन्य मामलों के चलते संत रामपाल जेल में भी रहेंगे।

रामपाल व राजेन्द्र फिलहाल कस्टडी में हैं। वहीं विजेंद्र व बलजीत जमानत पर थे। एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश हुड्डा की मौत हो चुकी है। 19 नवम्बर 2014 को बरवाला के सतलोक आश्रम से यह मामला जुड़ा था। स्वास्थ्य विभाग के ड्रग अफसरों ने सतलोक आश्रम में जाकर जांच की थी।
इस दौरान टीम को प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी। कार्रवाई करते हुए मामले में रामपाल सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज किया था।

बता दें कि बरवाला के सत्तलोक आश्रम में पुलिस और आश्रम अनुयायियों के बीच हिंसक झड़प और आगजनी हुई थी। इसमें आश्रम के 5 अनुयायी मारे गए थे।

अनुयायियों की मौत मामले में आश्रम संचालक रामपाल सहित 22 को आजीवन कारावास की कैद हो चुकी है, जबकि देशद्रोह के मामले में अभी सुनवाई जारी है।

Related posts

शराब पीकर हंगामा करने व सब्जी मंडी यूनियन पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

सद्गुरु किसी न किसी रूप में आकर अपने भक्तों की सहायता करता है: रामकरण

73 कृषि उपकरण पर 50 प्रतिशत अनुदान, किसान 7 मार्च तक करे आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk