हिसार

हे राम! लारा और सचिन जुड़े नशे के कारोबार में, लारा गिरफ्तार—सचिन की तलाश जारी

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लारा ने बताया सचिन से खरीदी थी हेरोइन

आदमपुर,
जिले में नशे का काला कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव दड़ौली से एक व्यक्ति को 12 ग्राम 75 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया हैं। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने हेरोइन गांव के ही एक युवक से खरीदी थी।

डीआइजी बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार नशा निरोधक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गांव दड़ौली से अंकुश उर्फ लारा को काबू किया। उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि नियमानुसार नायब तहसीलदार आदमपुर की मौजूदगी में तलाशी लेने पर अंकुश उर्फ लारा से 12 ग्राम 75 हेरोइन बरामद हुआ। बाजार में इसकी कीमत करीब 51 हजार रुपए बताई जा रही है। बरामद हेरोइन को कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम द्वारा बरामद हेरोइन के बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह हेरोइन वह गांव के सचिन से लाया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को वीरवार हिसार अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस ने अब सचिन की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस का मानना है कि लारा के बाद सचिन के गिरफ्त आने पर इस पूरे नेटवर्क का पता चल पायेगा।

Related posts

निगम आयुक्त ने दिये ई दिशा केंद्र में काउंटर बढ़ाकर ओर बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश

हांसी—जयपुर के बाद आदमपुर थाने में पहुंचा गर्भवती नाबालिग का मामला, शिकायतकर्ता और पीड़िता के बयान अलग—अलग होने से मामला बना पेचिदा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में कंटेनमैंट जोन से बाजारों में जा रहे परिजन