हिसार

किसान मजदूर शहीद यादगार पदयात्रा 18 को हांसी से चलेगी

हिसार,
किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार व हांसी तहसील प्रधान रोहतास ढंडेरी की संयुक्त अध्यक्षता में हांसी में बैठक हुई।
बैठक के निर्णयों बारे जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि कृषि संबंधी काले कानूनों व मजदूर कोड बिल के विरोध में 18 मार्च को हांसी की लाल सडक़ से किसान, मजदूर शहीद यादगार पदयात्रा निकाली जाएगी जो 23 मार्च को शहीदी दिवस पर दिल्ली पहुंचेगी। मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि इसकी तैयारी के लिये 12 मार्च को जयभारत मंडल धर्मशाला में सायं 3 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पूरे जिले के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त चारों टोल प्लाजा के संचालक व नेता इस बैठक में पहुंचेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि यह पदयात्रा ऐतिहासिक होगी। यात्रा के लिये 12 मार्च को स्वागत कमेटी का गठन किया जाएगा। सीटू व खेत मजदूर यूनियन के संयोजक दिनेश सिवाच ने कहा कि मजदूरों की मजदूरी बचाने के लिये यह पदयात्रा जरुरी है।
बैठक में राम अवतार, प्रदीप सिंह, रमेश मिरकां, रोहतास मलिक, अनिल सीसर, राजबीर पुट्ठी, वजीर सिंह, दलीप सिंह, राममेहर पुट्ठी, भूपेन्द्र सिंह, अनूप सिंह, भीम सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

आर्ट ऑफ लिविंग का सुमेरु संध्या का भव्य आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एनएचएम कर्मियों को बर्खास्त किया तो हो जाएगा चक्का जाम : किरमारा

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान : उपायुक्त