स्कूल न्यूज

12वीं के परीक्षा परिणाम में शांति निकेतन स्कूल ने रचा इतिहास

आदमपुर,
आदमपुर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल का सीबीएसइ द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्रिंसीपल राजेन्द्र ने बताया कि बच्चों के पिछले शैक्षणिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा तय फॉर्मूले से 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। हमेशा की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

कला संकाय की छात्रा रश्मि 97.4 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। 96.6 प्रतिशत के तान्या द्वितीय, 95 प्रतिशत के साथ अनु, ज्योति, भावना व अमन तृतीय रहा। विज्ञान संकाय में 97 प्रतिशत अंक के साथ कोमल गोदारा प्रथम, 96 प्रतिशत अंक लेकर मयूरी द्वितीय, 95 प्रतिशत अंक लेकर अवनीश व मानवी तृतीय रही।

वाणिज्य संकाय में 95.6 प्रतिशत लेकर खुशी, दीक्षा बार्बी प्रथम, 93.2 प्रतिशत लेकर आस्था द्वितीय तथा 92.4 प्रतिशत अंक लेकर रजनीश तृतीय रहा। स्कूल चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, वाइस चेयरमैन डा. युद्धवीर बैनीवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध ज्याणी एवं तमन्ना बिश्नोई तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

वार्षिक समारोह में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

आदमपुर में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

स्कूलों को खोलने पर केंद्र शुरु की चर्चा, जानें कब खुलेंगे स्कूल