हरियाणा

इस बार जुलाई में अब तक 48 प्रतिशत अधिक बारिश, 2010 के बाद आज हुई सबसे ज्यादा बारिश

हिसार,
बंगाल की खाड़ी पर बने एक गहरे कम दबाब का क्षेत्र तथा मानसून टर्फ सामान्य सिथति में आने से हरियाणा राज्य में मॉनसून 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिससे राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में लगातार पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। हिसार सिथत एचएयू कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकडो के अनुसार 27 जुलाई से 30 जुलाई 2.27 बजे तक ) 131.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसमें पिछले चौबीस घण्टों 80.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कृषि मौसम वेधशाला एचएयू हिसार में दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस से पहले हिसार में 19 जुलाई 1978 को 116.8 मिलीमीटर, 22 जुलाई 1993 को 121.3 मिलीमीटर व 23 जुलाई 2010 को 122.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हरियाणा राज्य में भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार 1जून से 30 जुलाई सुबह तक 294.6 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (199.3मिलीमीटर) से 48 प्रतिशत अधिक है तथा राज्य के अम्बाला व फरीदाबाद को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

3 अगस्त तक होगी बारिश
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग प्रमुख डा. मदन लाल​ खिचड़ के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाब का क्षेत्र व मॉनसून टर्फ सामान्य सिथति में बने रहने के कारण इन मौसमी सिस्टमों से मॉनसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में 3 अगस्त तक बने रहने की संभावना है जिससे राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

कृत्रिम झील में डूबा युवक, मौत

ई—दिशा केंद्र और तहसील के कंप्यूटर आॅपरेटर्स हड़ताल पर, लोगोें को करना पड़ा परेशानी का सामना

ऑनलाइन सेवाओं पर बड़ी राहत