हिसार

बरसात से बर्बाद हुए व्यापारी मिले कुलदीप बिश्नोई से—देखें वीडियो क्या कहा कुलदीप बिश्नोई ने

आदमपुर,
आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान चीनी—गुड़ व्यापारियों ने बरसात से हुए आर्थिक नुकसान को लेकर उनको ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने विधायक को बताया कि आदमपुर में बरसात के कारण प्रत्येक चीनी व्यापारियों को 12 से 15 लाख तक का नुकसान हुआ है। वे व्यापारियों की मांग सरकार के समक्ष उठाए और उनको उचित मुआवजा दिलवाएं ताकि वे दोबारा से अपना व्यापार खड़ा कर सके।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई ने व्यापारियों को उनके नुकसान की भरपाई करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए वे बरसाती पानी का कनेक्शन ड्रेन से जुड़वाने का काम करेंगे। इसके लिए वे जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे। आदमपुर की इस समस्या को वे जल्द ही जड़ से समाप्त करवाकर रहेंगे ताकि भविष्य में कभी व्यापारियों को इस प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े।

बहरहाल, कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर आकर व्यापारियों से उनके विपरीत समय में साथ खड़े होने की बात कही है, लेकिन अब देखना है कि वे व्यापारियों को मुआवजा दिलवाने और जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कितने समय में काम करते हैं।

Related posts

स्कूली बच्ची पर सरेआम चाकू से हमला, लोगों में रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर मॉडल टाऊन एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग

प्रोफ़ेसर आर्य ने की तत्काल आराम के लिए थेरेपी की खोज, अविष्कार कराया पेटेंट

Jeewan Aadhar Editor Desk