हिसार

पर्यावरण प्रेमियों ने शहीद उद्यम सिंह की याद में सेक्टर 33 में लगाई त्रिवेणी

अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान का आह्वान

हिसार,
शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर्यावरण प्रेमियों ने सेक्टर 33 व अन्य क्षेत्रों में पौधारोपण किया। पर्यावरण प्रेमियों ने इस दौरान त्रिवेणी लगाई और नागरिकोें से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
पर्यावरण प्रेमियों ने रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वीसिंह गिला बिश्नोई, जेडएमईओ निहाल सिंह गोदारा, रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी देवीलाल सिहाग व अन्य ने शहीद उद्यम सिंह की याद में त्रिवेणी लगाई। इस अवसर पर टेकचंद शर्मा, एसएस चौहान, कमल चौहान, आकाश भांभू, डीएसपी शिवकुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा पर्यावरण प्रेमियों ने गत 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाए गए पौधों का निरीक्षण भी किया।

Related posts

पर्वतारोही शिवांगी की हिम्मत व जज्बे के आगे कोरोना ने टेके घुटने

वित्तमंत्री बोले, ‘कलयुग का अभिमन्यु हूं..जो विरोधियों के षडय़ंत्रों को कामयाब नहीं होने देगा’

कोरोना के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk