हिसार

मुक्तिधाम मुकाम के लिए 7 को जाएगी स्पेशल बस : विकास जांगू

हिसार,
बिश्नोई समाज के पवित्र ​तीर्थ स्थान मुक्तिधाम मुकाम के लिए जम्भ शक्ति बस सर्विस की ओर से 7 अगस्त को स्पेशल बस जाएगी। मुकाम के साथ—साथ यह समराथल धोरा भी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी विकास जांगू ने बताया कि यह बस 7 अगस्त को सुबह 8 बजे भाणा, खैरमपुर, सारंगपुर, खैरमपुर, महलसरा, मोठसरा, असरावां व काजला से हिसार होते हुए मुकाम जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन पूजा अर्चना के बाद बस वहां से वापसी के लिए चलेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपनी सुविधा के लिए सीट बुकिंग अवश्य करवा लें।

Related posts

दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छिनने का लगाया आरोप

वार्षिक समारोह में छात्राओं को मिलेगा आभासिंह मैमोरियल अवार्ड

आदमपुर से 3 सगे भाई लापता