हिसार

हिसार : भारत सरकार और जन औषधि वाहन से शराब के पेटियां बरामद

हिसार,
रामायण टोल के पास सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बंद बॉडी पिकअप से अंग्रेजी शराब की 132 पेटियां बरामद की हैं। जिस पिकअप से शराब बरामद हुई है, उस पर भारत सरकार और जन औषधि वाहन शब्द लिखा हुआ था। पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्होंने शराब तस्करी की बात कबूल की है। आरोपियों ने बताया कि वे L-1 से शराब लेकर आए थे। वे इस खेप को बिहार ले जाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

जानकारी के मुताबिक,सदर थाना पुलिस ने शक के आधार पर खरड़ मोड़ के पास एक पिकअप को रुकवाई थी। इस पिकअप के आगे भारत सरकार और जन औषधि वाहन लिखा था। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर हिसार के रहने वाले सुमित और कंडक्टर यूपी के सिकंदराबाद के रहने वाले तातू से पिकअप में लोड सामान के बारे में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाए।

इसके बाद पुलिस टीम ने पिकअप की बॉडी का गेट खुलवाकर उसको चेक किया तो उसमें अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड की 132 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हांसी से यह शराब लेकर आए थे और इसे बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Related posts

छा गया साल का पहला कोहरा, जानें क्यों बनता है कोहरा

स्माईल बीट्स एनजीओ ने की असहाय लोेगों की सहायता

5-जी टेस्टिंग से कोविड-19 संक्रमण महज अफवाह : डीआईजी