हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ ने शहीदों को याद किया

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा हिसार ने शहीदों की याद में स्थानीय बाल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति राजकुमार ऐलावादी रहे तथा एडवोकेट प्रेम चौधरी विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में 100 मोमबतियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक सेठी थे।
कार्यक्रम के दौरान द अप्पेन्दाजे सोसायटी व डी.एन. कॉलेज हिसार व मूक बधिर स्कूल और जहाज पुल के राजकीय विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के नाटक व गीत प्रस्तुत किये तथा सम सामयिक समस्यओं जैसे भ्रूण हत्या, नशा व रोड सेफ्टी आदि के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नाटकों व गीतों के माध्यम से देशभक्ति व एकता का संदेश दिया गया, जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम को प्रांतीय महा सचिव विनोद धवन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ पूरे देश में एकमात्र ऐसी संस्था है जो ईष्र्या व द्वेष को मिटाकर प्रेम और शांति को कायम करने के लिये काम कर रही है ताकि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित माहौल दे सकें।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपरा ने बताया कि कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि प्रेम चौधरी, अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी व जिला अध्यक्ष डॉ. तिलक राज आहूजा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक जतिन वधवा, संदीप भाटिया तथा विनोद सोनी, विनोद गोयल रहे। इस अवसर पर हिसार के पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन, भाजपा नेता महावीर प्रसाद, बलदेव मदान, अनुरंजन कपूर और अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, कमल, गौरव कटारिया, डॉ. रामचन्द्र चुघ, सुरेश बतरा, वीरेंद्र, कमल भुटानी, प्रवीण बंसल, विशाल, गिरिराज शर्मा, गौरव शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने हांसी में निकाला फ्लैग मार्च, लॉकडाउन की स्थिति का किया निरीक्षण

किसानों को निर्णायक लड़ाई लडऩे की जरुरत : का. हरपाल सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को खाद-बीज खरीदने में नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी : उपायुक्त