हिसार

स्वामित्व योजना के तहत जिले के विभिन्न गावों में रजिस्ट्रियां करने के लिए लगाए जाएंगे शिविर : उपायुक्त

हिसार,
स्वामित्व योजना राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरा की आबादी का मालिकाना हक दिलवाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संपति का रजिस्ट्रियां करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 6 अगस्त को खंड आदमपुर के गांव बगला, खंड हांसी-1 के गांव ढंढेरी, खंड हांसी-2 के गांव मदनहेडी, खंड हिसार-2 के गांव लुदास, खंड नारनौंद के गांव खेड़ी रोज, खंड उकलाना के गांव सुरेवाला में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि खंड आदमपुर के गांवों मोड़ाखेड़ा, घुडसाल, खंड अग्रोहा के लांधडी, साबरवास, खासा महाजन, जगान, खंड बरवाला के पंघाल, जुगलान, कुंभाख्ेाड़ा, खेड़ी बर्की, खंड हांसी-1के खानपुर, मुजाहदपूर, भाटला, खंड हांसी-2 के खेड़ा रागड़ान, जामनीखेड़ा, उगालन, दाहिमा, चिडौद, तलवंडी रूक्का, डाया, खंड हिसार-2 के भेरियां, सिंघरान, डोभी, खंड नारनौंद के माढा, पाली, नाड़ा, खंड उकलाना के चमारखेड़ा, कलर भैणी व साहू में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

Related posts

गुंड़ागर्दी की हद : घर में मारपीट करके लूटे 12.5 लाख रुपए, शमशान घाट तक पीछा करके किए वाहन क्षतिग्रस्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : पति के मरते ही मुंहबोली बहन को नशा दे अश्लील फोटो और वीडियो बना किया ब्लैकमेल—मामला दर्ज

अधिकारियों ने की सांसद के एस्टीमेट की अनदेखी, लोकसभा में उठायेंगे मुद्दा