आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-भादरा रोड पर किशनगढ़ ब्रांच नहर पुल के पास कार और बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का हिसार के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मोडाखेड़ा निवासी कुलदीप ने बताया कि 2 मार्च का सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने गांव से आदमपुर की ओर आ रहा था तो तेज गति की कार ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक आदमपुर निवासी प्रहलाद के खिलाफ लापहरवाही से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।