ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने दिलाया पूर्ण सहयोग का भरोसा
हिसार,
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते सभी वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे पैट्रोल पंप पर आते समय अपने चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं। बिना मास्क के पैट्रोल पंपों पर आने वाले वाहन चालकों के वाहनों में तेल नहीं डाला जाएगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़, उप प्रधान पवन गोयल व सचिव अजय खरिंटा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने से जुड़े खतरों के बावजूद सभी पैट्रोल पंप संचालक ग्राहकों को अपनी सेवाएं नियमित दे रहे है और आगे भी देते रहेंगें। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन के टैंक को एक बार में ही फुल करवाए ताकि बार बार पंप पर ना आना पड़े। इससे न केवल पंप पर भीड़ कम होगी, साथ ही ग्राहक एवं कर्मचारी भी वॉयरस से सुरक्षित रहेंगें। उन्होंने वाहन चालकों को भरोसा दिलाया कि सभी पैट्रोल पंपों पर पैट्रोल व डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और पैट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे वायरस से जुड़ी सावधानियों का दृढ़ता के साथ पालन करें और पैट्रोल पंप पर आने के दौरान नगद लेन देने की बजाए डिजिटल पेमेंट से भुगतान करें। उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति से हमें मिलजुल कर निपटने की जरूरत है। इसलिए शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करें।