आदमपुर,
सहमति संबंध में रह रही एक महिला नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में महिला और उसके पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, मां के दुर्व्यवहार करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के गंगानगर के गांव खाजूवाला निवासी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उकलाना के गांव प्रभुवाला निवासी कुलदीप ने बताया कि खाजुवाला निवासी मंजू के साथ वह सहमति संबंध में रह रहा था। मंजू ने 26 फरवरी 2021 को कहा कि उसका पति सुभाष के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। वह उससे तलाक देकर कुलदीप से शादी कर लेगी। सहमति संबंध में रहने के लिए उसने दस्तावेज भी बनवाए। दोनों करीब पांच महीने से वाल्मीकि बस्ती में रह रहे थे। आरोप है कि महिला के दबाव बनाने पर उसने अपनी मां के नाम का प्लॉट बेच दिया। इसके बाद वह रुपये और दो ताले सोने व 5 तोल चांदी के आभूषण लेकर आदमपुर में रहने लगे।
कुलदीप का आरोप है कि मंजू करीब एक माह पहले सभी कुछ चुराकर भाग गई। इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई, जिसमें मंजू ने रुपये और जेवर लौटने का आश्वासन दिया। आरोप है कि कुछ दिन से उसके घर के बाहर कुछ युवक चक्कर लगा रहे हैं और उसकी मां को धमकी दे रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि उसे शक है कि मंजू ने उसकी सुपारी दे रखी है। 29 जुलाई को मंजू व सुभाष उसके आदमपुर में किराये वाले मकान में आए और उसे जाति सूचक गालियां दीं। उन्होंने कहा कि वह उसके पिता की जमीन व 10 लाख रुपये उसके नाम करवा दे नहीं तो उसे झूठे केस में फंसवा देंगे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मंजू ने उसकी मां के गले से सोने की चेन छीन ली और सुभाष ने मां के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।