हिसार

हिसार में IMA प्रधान की नलवा लैब में ED की छापेमारी

हिसार,
रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित नलवा लैब में प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच के लिए पहुंची। ईडी की 11 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद रही। फिलहाल जांच टीम के सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

उत्तराखंड, चंडीगढ़ की संयुक्त टीम तीन गाड़ियों में जांच के लिए हिसार पहुंची है। टीम के अलावा लोकल पुलिस के सदस्य भी जांच में जुटे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, हरिद्वार के कुम्भ मेले में कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले में टीम लेन देन की जांच कर रही है।

हिसार के आईएमए प्रधान डॉ. जेपी एस नलवा इस लैब के संचालक हैं। नलवा लैब का नाम कुम्भ मेले में हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े में सामने आया था। कुम्भ में आने वालों की एक लाख से ज्यादा फर्जी कोरोना रिपोर्ट जारी करने का खुलासा हुआ था। मामले में हरिद्वार के CMO द्वारा मैक्स कॉर्पोरेट, चंदानी लैब, नलवा पैथोलॉजी लैब के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज करवाया था।

Related posts

प्रदेशभर के कलाकार सरकार की अनदेखी से चिंतित, बैठक कर वेलफेयर एसोसिएशन के गठन का प्रस्ताव रखा

आदमपुर : 2 बच्चों की मां लापता, घर से जेवर—नगदी भी गायब, बैंक खाते से निकले पैसे

लुवास के पशु पोषण विभाग के वैज्ञानिक पशुपालकों के लिए करेंगे सात दिनों का प्रशिक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk