आदमपुर
ग्लोबल फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हेाली होस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रसिद्ध शिक्षाविद् औमप्रकाश वर्मा ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्तदान करने वालों की संख्या काफी कम हो जाती है। ऐसे समय में मरीजों को काफी परेशानी सामना करना पड़ता है। इस समय पर लगाया गया ये शिविर काफी लाभदायक साबित होगा। होली होस्पीटल के संचालक डा. जयंतप्रकाश वर्मा ने बताया कि 40 यूनिट के टारगेट के साथ शिविर का आयोजन किया गया था। लेकिन शिविर में 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उन्होंने कहा कि ग्लोबल फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट छोटे—छोटे रक्तदान शिविर लगाने में विश्वास रखता है, ताकि रक्तदाताओं के रक्त का सही प्रयोग हो सके।
शिविर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्तदाताओं से ब्लड एकत्रित किया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं की डिजिटल सूचि भी तैयार की गई है, ताकि किसी आपातकालिन स्थिती में इनकी सेवा ली जा सके।
इस अवसर पर नरेश शर्मा,सुमंत वर्मा,रुचिका वर्मा,सीता देवी,नीरज सैनी,संत लाल,ईश्वर सैनी,सुभाष चंद्र,कृष्ण कुमारख् उग्रसेन सहित काफी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।