हिसार

हिसार में 5 चोर..1 घंटा..तिजोरी काटकर 50 तोला सोना, 3 किलो चांदी और 7 लाख की नगदी ले उड़े

हिसार,
5 नकाबपोश चोर गुरुवार देर रात इंडस्ट्रियल एरिया में मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल के घर की तिजोरी काटकर 50 तोले सोना, 3 किलो चांदी व 7 लाख की नकदी ले गए। चोर रात करीब 2 बजे घर में घुसे और 3:43 बजे तक रहे।

घरवाले सुबह उठे तो गेस्ट रूम में सामान बिखरा देखा, तब उनको चोरी के बारे में मालूम हुआ। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को भी जिले में 6 जगहों पर बंद घरों के ताले तोड़कर चोरों से 20 लाख से ज्यादा के नकदी, जेवर चोरी किए थे। चोर अपने साथ मेटल टेस्टर भी लिए हुए हैं, जिससे वह घर में रखे सजावट को सामान को चेक करते हैं।

कारोबारी सतीश अग्रवाल के घर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर रात को 2:12 मिनट पर साथ के खाली प्लॉट से आते हैं और दीवार पर चढ़कर पहली मंजिल पर चढ़ जाते हैं। यहां ग्रिल काटकर सीढ़ियों के रास्ते 2:43 बजे पर नीचे आते हैं। इसके बाद गेस्ट रूम में बने लॉकर रूम में रखी तिजोरी को काटकर सामान लेकर 3:43 बजे पर वहां से निकल जाते हैं।

सीसीटीवी फुटेज से सभी चोर 30 से 35 साल के लग रहे हैं और सभी ने नीले रंग की टीशर्ट व कच्छा पहना हुआ है। सभी चोर नंगे पांव हैं और उन्होंने कमर पर छोटा बैग बांधा हुआ है। ग्रिल, तिजोरी आदि काटने के लिए इनके पास पेंचकस, कटर, चाकू आदि हैं। सीसीटीवी में चोर वारदात के दौरान आराम से घर में घूमते दिख रहे हैं और उनमें किसी तरह की हड़बड़ाहट नहीं है।
सभी चोरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है। एक का कपड़ा खुल जाने से चेहरा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।

Related posts

पूरे दड़ौली गांव की हुई जांच, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने डोर—टू—डोर जाकर किया सर्वे

शहीद भगतसिंह कॉलोनी की भूमि ट्रांसफर मामले में मेयर ने बिजली मंत्री से की मुलाकात

आदमपुर : गांव सीसवाल का डॉ.उद्धव नरेश बना लेफ्टिनेंट