हिसार

हिसार में 5 चोर..1 घंटा..तिजोरी काटकर 50 तोला सोना, 3 किलो चांदी और 7 लाख की नगदी ले उड़े

हिसार,
5 नकाबपोश चोर गुरुवार देर रात इंडस्ट्रियल एरिया में मार्बल व्यापारी सतीश अग्रवाल के घर की तिजोरी काटकर 50 तोले सोना, 3 किलो चांदी व 7 लाख की नकदी ले गए। चोर रात करीब 2 बजे घर में घुसे और 3:43 बजे तक रहे।

घरवाले सुबह उठे तो गेस्ट रूम में सामान बिखरा देखा, तब उनको चोरी के बारे में मालूम हुआ। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को भी जिले में 6 जगहों पर बंद घरों के ताले तोड़कर चोरों से 20 लाख से ज्यादा के नकदी, जेवर चोरी किए थे। चोर अपने साथ मेटल टेस्टर भी लिए हुए हैं, जिससे वह घर में रखे सजावट को सामान को चेक करते हैं।

कारोबारी सतीश अग्रवाल के घर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर रात को 2:12 मिनट पर साथ के खाली प्लॉट से आते हैं और दीवार पर चढ़कर पहली मंजिल पर चढ़ जाते हैं। यहां ग्रिल काटकर सीढ़ियों के रास्ते 2:43 बजे पर नीचे आते हैं। इसके बाद गेस्ट रूम में बने लॉकर रूम में रखी तिजोरी को काटकर सामान लेकर 3:43 बजे पर वहां से निकल जाते हैं।

सीसीटीवी फुटेज से सभी चोर 30 से 35 साल के लग रहे हैं और सभी ने नीले रंग की टीशर्ट व कच्छा पहना हुआ है। सभी चोर नंगे पांव हैं और उन्होंने कमर पर छोटा बैग बांधा हुआ है। ग्रिल, तिजोरी आदि काटने के लिए इनके पास पेंचकस, कटर, चाकू आदि हैं। सीसीटीवी में चोर वारदात के दौरान आराम से घर में घूमते दिख रहे हैं और उनमें किसी तरह की हड़बड़ाहट नहीं है।
सभी चोरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है। एक का कपड़ा खुल जाने से चेहरा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।

Related posts

महज 3 घंटों में चमकाया आदमपुर रेलवे स्टेशन, नशाखोरी व स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक

हिसार : बैंक मैनेजर, मारुति कंपनी का ऑपरेटर,गर्भवती महिला सहित 23 मिले कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीज है under age 40

सभी ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों की जानकारी हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर उपलब्ध

Jeewan Aadhar Editor Desk