हिसार

सांस्कृतिक कार्यक्रम बारे सफाई कर्मचारियों के साथ संयुक्त आयुक्त ने की बैठक

हिसार,
नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना ने जिंदल ज्ञान केंद्र में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में 15 अगस्त को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया और विभिन्न कार्यक्रमों बारे कर्मचारियों की रूचि जानी गई। महिला और पुरूष दोनों कर्मचारियों को होने वाले सांस्कृतिक एक्टिविटी के बारे में बताया गया। इस दौरान सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र सैनी, एसआई राजेश कुमार, अकाऊंटेंट अंशुल, सोनिया, अजय चहल, क्लर्क रामचंद्र व सफाई शाखा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि 15 अगस्त को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की गई हैं। ग्रुप डांस व सोलो डांस हरियाणवी, पंजाबी, देशभक्ति गीत, नाटक आदि किए जाएंगे जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों व कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है और तैयारियां शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कर्मचारियों का हौंसला बढ़े और उन्हें नया मंच मिले जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मचारी स्वयं व उनके परिवार के सदस्य भी भाग ले सकते है। कर्मचारियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर जोश है।

Related posts

24 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

युवक बोला —सैंपल दिया नहीं तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव कैसे आई? अब स्वास्थ विभाग करेगा मामले की जांच

हिसार में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले