ठेके हटाने के लिए ग्रामीणों ने दिया रविवार तक का समय
आदमपुर,
आदमपुर-दड़ौली रोड पर सरकारी स्कूल के पास शराब का उप ठेका खोले जाने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेके के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। बाद में ग्रामीणों व महिलाओं ने जिला उपायुक्त के नाम नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
नायब तहसीलदार को सौंपा गए ज्ञापन में गांव किशनगढ़, खारा बरवाला व दड़ौली रोड की ढाणियों के लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आदमपुर-दड़ौली रोड पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शराब का एक उप ठेका खोला गया हैं। शराब का ठेका खुल जाने से जहां स्कूल के बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ेगा वहीं महिलाओं को भी काफी परेशानी आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठेका खुलने के बाद से ही यहां शाम को शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिसके कारण महिलाओं का आना-जाना दुबर हो गया हैं और यहां का माहौल भी खराब होता जा रहा है।
ग्रामीण बलवंत सिंह, एससी यादव, सागर, कुलदीप, महताब, अनिल कुमार, जसवीर, सुधीर, कमला देवी, भारती, उर्मिला, सुंदर, यश, राजेश, बलवान सिंह, मानसिंह, राजेश व सतबीर ने बताया कि उन्होंने जब इस संबंध में हिसार के आबकारी विभाग के डीटीसी से बात की तो उन्होंने कहा ठेका खेलने से सरकार को आमदनी होती हैं इसलिए यह ठेका यहां से नहीं हटाया जाएगा। डीटीसी के इस प्रकार के कथन के बाद ग्रामीणों व महिलाओं में काफी रोष व्याप्त हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के पास मंजूरी को एक ठेके की है लेकिन यहां अवैध शराब उप ठेका खोल दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर रविवार 8 अगस्त तक ठेका यहां से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो वह अपनी आगामी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे और उस कार्रवाई की पूरी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।