हिसार

आदमपुर : नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर पंजाबी समाज ने बांटी मिठाई VIDEO


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा आज ओलिंपिक में इतिहास रचने पर पंजाबी समाज ने खुशी का इजहार किया। पंजाबी वेल्फेयर समिति के प्रधान राजकुमार ग्रोवर, सचिव जेपी पाहवा सहित कई पदाधि​कारियों ने नाचकर व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। राजकुमार ग्रोवर ने कहा कि यह पहला अवसर है जब पंजाबी समाज से किसी ने ओलिंपिक मेडल जीतकर भारत देश का मान—सम्मान बढ़ाया है।

जेपी पाहवा ने कहा कि शनिवार को जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है। यह पूरे पंजाबी समाज व भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। वहीं मुनीश ऐलावादी ने कहा कि आज का दिन नीरज चोपड़ा ने इतिहास के पन्नों पर दर्ज करवा दिया। पूरे देश को उन पर नाज है। इस अवसर पर कृष्ण दत्त धमीजा, जुगल रेवड़ी, बलराज सिड़ाना, बजरंग शर्मा, कृष्ण वासुदेव, अशोक मोंगा, नरेश ग्रोवर, गुलशन पाहवा, सोनू गुप्ता, साधु राम सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

बारिश व उमस भरे मौसम में धरने पर डटे रहे अनिल महला

हिसार—आदमपुर में भारत बंद का सुबह से ही दिखने लगा असर, किसानों के समर्थन में जुटने लगे लोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

विद्यार्थियों को मास्क उपलब्ध करवाएंगा सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ