हिसार

कर्मचारियों व आम जनता के हितों के खिलाफ नीतियां बना रही सरकार : महासंघ

संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत कर्मचारी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

हिसार,
केंद्रीय संगठनों के आह्वान पर संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ व अन्य कर्मचारी संगठनों ने क्रांतिमान पार्क में जनसभा की और दो घंटे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एआईटीयूसी, खेत मजदूर सभा, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, बैंक एफसीआई, जीजेयू, लघु सचिवालय, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, रोडवेज, बीएसएनएल आदि विभागों के कर्मचारी संगठनों भाग लिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान अमृत शर्मा व कामरेड रूप सिंह ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शन के दौरान मंच संचालन महासंघ के जिला सचिव देशराज वर्मा ने किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अमृत शर्मा, अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल, सत्यवान बधाना व राजपाल नैन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आज बिजली बिल 2021 में पेश करने जा रही है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों, किसानों, युवाओं व आम जनता के हितों के खिलाफ नीतियां बनाने का काम कर रही है। कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करते हुए लगातार कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विभागों में रिक्त पड़े पदों पर स्थाई भर्ती करने की बजाय विभागों को निजीकरण की ओर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और समान काम समान वेतन आदि मुद्दों को लगातार उठा रहा है लेकिन सरकार इन मुद्दों की लगातार अनदेखी कर रही है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए, निजीकरण की नीतियों को वापस लिया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, हिसार जिला में समान काम समान वेतन लागू किया जाए, सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए व पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों व आम जनता के हितों के खिलाफ तीन कृषि कानून बनाने का काम किया, जिसका विरोध आज ना केवल किसान अपितु आम जनता भी कर रही है।
प्रदर्शन को बैंक कर्मचारी नेता वीएल शर्मा, बीएसएनएल से नंदलाल तवर, एटक से कामरेड रूप सिंह, खेत मजदूर की तरफ से रामफल, बिजली विभाग से केंद्रीय नेता दलबीर श्योराण, विनोद सैनी, विकास नेहरा, शमशेर सिंह, उमेद सिंह, किशन कुमार, उपप्रधान चांदराम व मनीराम, सहसचिव सतबीर, मुख्य संगठन सचिव सोनू, संगठन सचिव सुरेश, कैशियर दीपक कुमार, प्रेस सचिव राजकुमार यादव, सहसचिव सतबीर बुडानिया, ऑडिटर जयभगवान, ब्लॉक प्रधान शमशेर सिंह, मदन, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप पान्नू, सुरेश कुमार ओड, शैलेश शर्मा, जसवीर सैनी, जिला सहसचिव सुशील कुमार, हरि सिंह राठौड़, रामनिवास पाली, रामनिवास नरवाल, नरेश शर्मा, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह व संदीप भादू आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

रमेश लोहिया लगातार 12वीं बार लोहा व्यापार मंडल के प्रधान बने

एचएयू में विद्यार्थी स्मार्ट क्लास रूम में करेंगे पढ़ाई : कुलपति

पेड़ काटने वालों को समझाकर बचा लिया खेजड़ी का पेड़