अग्रोहा,
अग्रोहा-भुना रोड पर कुलेरी-मीरपुर गांव के पास रात को 10 बछड़ों को चलते वाहन से फेंक दिया गया। इससे 3 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य को कुत्तों ने नोच खाया। जब आसपास के लोगों ने सोमवार सुबह बछड़ों के शव व घायल बछड़ों को देखा तो गौपुत्र सेना को सूचना दी गई। जब बछड़ों के कान पर लगे टैग को स्कैन किया तो खुलासा हुआ कि यह गौवंश सिवानी बोलान स्थित श्री शुक्रगिरी गौशाला का है। गौपुत्र सेना ने मुताबिक शुक्रगिरी गौशाला के लोगों ने इस कृत्य पर माफी मांगी है।
गौपुत्र सेना के सदस्य सुनील, अमनदीप, गोविंद ने मौके पर पहुंचकर घायल बछड़ों को अग्रोहा की गौशाला में पहुंचाया। जब गौपुत्र सेना के सदस्यों ने बछड़ों के कान पर लगे टैग को स्कैन किया तो इस बात का खुलासा हुआ कि मासूम गौवंश के साथ यह अपराध सिवानी बोलान स्थित श्री शुक्रगिरी गौशाला के लोगों द्वारा किया गया है। गौशाला के लोगों द्वारा 10 बछड़ों को रात को लोडिंग वाहन में डालकर मीरपुर-कुलेरी के बीच सड़क पर फेंका गया है। इस शर्मनाक मामले में अग्रोहा थाना पुलिस ने गौशाला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जब इस मामले पर पक्ष लेने के लिए शुक्रगिरी गौशाला के प्रधान बलवान सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि बछड़े उन्हीं की गौशाला के हैं। रात को गेट खुला रह जाने के कारण बाहर निकल गए थे। जब प्रधान से पूछा गया कि बछड़े 10 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचे और और उनकी मौत व चोट कैसे लगी, तो प्रधान ने फोन काट दिया। गौपुत्र सेना से सुनील ने बताया कि सुबह जब गौशाला से इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने इस कृत्य पर माफी मांगी है।