हिसार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का वाहन वेक्सीनेशन के लिए लोगों को करेेगा जागरूक : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस सक्रंमण से बचने के लिए अपना वेक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि वेक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव में कारगर हथियार है।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी जिले के गांव मंगाली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वेक्सीनेशन प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि तीज, रक्षाबंधन त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण लोगों का आपस में मिलना-जुलना अधिक रहेगा, इसलिए सभी व्यक्ति वेक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने वेक्सीन की प्रथम डोज ले ली है, वे दूसरी डोज की समयावधि आने पर अवश्य लें। सक्रंमण के प्रभाव से बचने के दोनों खुराक लेनी बहुत जरूरी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बगैर पंजीकरण के निशुल्क वेक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को वेक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का वाहन 14 अगस्त तक जिले के विभिन्न गांव में प्रचार करेगा। इस अवसर पर एसडीएम जगदीप सिंह, नगराधीश विजया मलिक, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती, डॉ. तरूण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार, करतार सिंह व वाहन प्रभारी दौलतराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

भाविप केशव शाखा हिसार का 201 सदस्यों के साथ दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

मुक्तिधाम मुकाम के लिए विशेष बस एक मार्च को

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीसवाल में समापन पर महिलाओं को बांटे प्रमाण पत्र